Mon. Apr 28th, 2025

स्वागत:भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी का गांवों में स्वागत

फतेहगढ़ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी कासम अली राठौड़ रविवार को उपखंड के झिनझिनयाली व मेहरो की ढाणी के दौरे पर रहे। उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से रुबरु होकर समस्याएं सुनी। इस अवसर पर उनका भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के झिनझिनयाली मंडल अध्यक्ष मौलवी बरीयाम खान व जैसलमेर जिला उपाध्यक्ष युसुफ मेहर के नेतृत्व में मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा शॉल ओढ़ाकर व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी राठौड़ ने बताया कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार अल्पसंख्यक विरोधी सरकार है और इस समय मुस्लिम समुदाय अपने आप को राजस्थान के अंदर ठगा हुआ महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी राजस्थान से अल्पसंख्यक वर्ग अबकी बार 2023 में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार चुनने में अहम भूमिका निभाएगा और राजस्थान की गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकने में अभी से अल्पसंख्यक वर्ग ने कमर कस दी है। इस अवसर पर ग्रामीण हाजी मुकदर मेहर, फरवेज वकील, आदु खान, रसुल खान, नजीर खान, सलिम, मेहरबान खान, जावेद, उस्मान, नईम, कलिम व सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *