Sun. May 4th, 2025

आइडीपीएल का फार्मूलेशन ब्लाक किया जाए आरंभ

ऋषिकेश: आइडीपीएल बचाओ सर्वदलीय संघर्ष समिति की बैठक में समिति ने आइडीपीएल के फार्मूलेशन ब्लाक को आरंभ करने तथा संस्थान के पूर्व कर्मचारियों, विधवाओं तथा उनके आश्रितों को टाउनशिप में ही यथावत रखने की मांग की।

रविवार को आइडीपीएल बचाओ सर्वदलीय संघर्ष समिति की बैठक सामुदायिक केंद्र में आयोजित की गई। समिति के अध्यक्ष डा. एचएन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आइडीपीएल औषधि निर्माण इकाई तथा टाउनशिप की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। समिति ने भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से मांग की कि आइडीपीएल के फार्मूलेशन ब्लाक को अति शीघ्र चालू किया जाए। बताया कि आइडीपीएल प्लांट में एक पायलट प्लांट है, जिसमें अभी तक छह फर्मेंटर बिल्कुल सही हालत में हैं। जिनमें एक फर्मेंटर की कैपेसिटी 5000 लीटर है। इस प्रकार एक पारी में 300 किलोग्राम दवा उत्पादन किया जा सकता है। जबकि तीनों पारियों में 900 किलोग्राम दवा का उत्पादन आसानी से किया जा सकता है। पायलट प्लांट चलाने के लिए एक छोटा बायलर हाउस तथा एक कंप्रेसर की आवश्यकता होगी। यदि फार्मूलेशन हाउस चालू किया जाता है तो कई व्यक्तियों को यहां रोजगार मिल सकेगा

संघर्ष समिति ने 27 नवंबर को समाप्त हो चुकी आइडीपीएल की लीज को तीस वर्ष के लिए बढ़ाने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि आइडीपीएल में छोटी इकाइयों को पुनर्जीवित कर स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार दिया जा सकता है। इस दिशा में सरकार को प्रयास करने चाहिए। संघर्ष समिति ने हेलीकाप्टर हादसे में जान गंवाने वाले प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत सहित अन्य सैन्य अधिकारियों की आत्मा शांति के लिए भी प्रार्थना की। इस अवसर पर आरएस यादव, जगत प्रकाश, डीवी थापा, ज्ञानेश चंद्र मिश्रा, सूरज बली, विजेंद्र सिंह, राजकुमार क्षेत्री, कन्हैया प्रसाद, रवि रस्तोगी, एमएच सावटी, पारसनाथ सिंह, एसके टंडन, महिपाल त्यागी, एसएन दुबे आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *