Sun. May 4th, 2025

ओपन किक्रेट प्रतियाेगिता:राॅयल क्लब ने जीता ओपन किक्रेट प्रतियाेगिता का उद्‌घाटन मुकाबला

चूरू सरदारशहर | कस्बे के बालाजी बीहड़ बंुगली के खेल मैदान में रविवार काे क्रिकेट प्रतियाेगिता का शुभारंभ हुअा। समाजसेवी शोभाकांत सैनी ने प्रतियाेगिता का शुभारंभ करते हुए खेल काे खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। प्रतियाेगिता का उद्घाटन मैच राॅयल क्लब व अनुष्का क्लब के बीच हुअा। राॅयल क्लब ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 अाेवर में 70 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अनुष्का क्लब की टीम मात्र 30 रनाें पर सिमट गई। राॅयल क्लब ने 40 रन से मैच जीत लिया। प्रतियाेगिता में 10 टीमें भाग ले रही हैं। इस अवसर पर विनोद जांगलवा, भीम भाट, राजकुमार स्वामी, पवन शर्मा, श्यामलाल शर्मा, विनोद मीणा, डाॅ. अमित कुमार, मनीष सोनी, अजय गुर्जर अादि माैजूद रहे।

सुजानगढ़ ने जीता बास्केटबाॅल का मैच राउमा स्कूल के बास्केट बॉल खेल मैदान में रविवार को 71 वीं जूनियर जिला स्तरीय बास्केट बॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुअा। चूरू जिला बास्केट बॉल अध्यक्ष भगवती पारीक ने बताया कि प्रतियोगिता में पांच टीमों के 30 खिलाड़ियों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला संगम स्पोर्ट्स क्लब सुजानगढ़ व बाल भारती सेंट्रल स्कूल के बीच हुआ, जिसमें सुजानगढ़ की टीम विजेता रही। स्पर्धा में जिला क्रीड़ा परिषद के प्रतिनिधि विजय पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे। आयोजन सचिव मंगतुराम दायमा ने विजेता व उपविजेता टीमों को प्रतीक चिह्न प्रदान कर पुरस्कृत किया। सचिव एडवोकेट राजेंद्रसिंह व सुरेशचंद्र शर्मा ने खिलाड़ियों को अधिक परिश्रम करने पर जोर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *