Sat. Nov 23rd, 2024

तानसेन समारोह -तत्कालीन महाराजा माधवराव सिंधिया ने वर्ष 1924 में शुरू कराया था तानसेन समारोह

ग्वालियर. तानसेन समारोह हर वर्ष दिसम्बर माह में मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले हजीरा स्थित मोहम्मद गौस मकबरा परिसर में स्थित तानसेन समाधि के नजदीक तानसेन की समाधि पर आयोजित किया जाता है। इसके बाद बेहट गांव में अंतिम तानसेन समारोह की अंतिम सभा के साथ समापन किया जाता है। तानसेन समारोह 4 दिवसीय संगीत समारोह में देशभर से पधारे शास्त्रीय संगीत के कलाकार और संगीत प्रेमी यहां पर आकर महान भारतीय संगीत उस्ताद तानसेन को श्रद्धांजलि देने के लिये एकत्र होते हैं। यह तानसेन समारोह मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग द्वारा तानसेन के मकबरे के पास आयोजित किया जाता है। मप्र सरकार के द्वारा भारतवर्ष से कलाकारों को गायन-वादन की प्रस्तुति देने के लिये आमंत्रित किया जाता है।
तानसेन समारोह ऐसे बदली तस्वीर
ग्वालियर के हजीरा स्थित मोहम्मद गौस के मकबरा परिसर में स्थित तानसेन की समाधि पर आयोजित तानसेन समारोह मूल रूप से उत्सव के रूप किया जाता है। सन् 1954 के बाद समारोह की तस्वीर या उर्स का सिलसिला 1950 के दशक तक अनवरत जारी रहा और इसके बाद सन् 1954 के समय के तत्कालीन केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री बीवी केसकर ने उर्स को तानसेन समारोह का स्वरूप प्रदान करने में अहम भूमिका निभाई और उन्होंने देशभर से कलाकारों को प्रस्तुति देने के लिये आमंत्रित किया और समारोह के दिन भी बढ़ाये।
तानसेन समारोह 1924 में हुआ था प्रारंभ
संगीत की दुनिया में जाना-माना तानसेन समारोह असल में उर्स के रूप में आयोजित किया गया था। संस्कृति संचालनालय के मुताबिक तय तिथि 1924 के समय इसे सिंधियावंश के तत्कालीन महाराजा माधवराव सिंधिया ने शुरू कराया था। जिसका मकसद संगीत सम्राट तानसेन को श्रद्धांजलि देना था। इसलिये उन्हीं के नाम से उर्स शुरू हुआ था। इसी परंपरा के तहत हर वर्ष ढोलीबुआ महाराज के द्वारा समाधि हरिकथा और मौलवियों के द्वारा मीलाद के शुरू होता चला आ रहा है।

इन्हें मिला तानसेन सम्मान

2000 – उस्ताद अब्दुल हलीम जफर खान[4] – सितार उस्ताद
2001 – उस्ताद अमजद अली खान – सरोद उस्ताद
2002 – नियाज़ अहमद खान
2003 – पंडित दिनकर कायकिनि
2004 – पंडित शिवकुमार शर्मा – संतूर वादक
2005 – मालिनी राजुरकर – ग्वालियर घराने की हिंदुस्तानी गायक और टप्पा और तराना की विख्यात गायक
2006 – सुलोचना ब्रहस्पति – हिंदुस्तानी गायक और रामपुर-सहसवान घराने की प्रतिपादक
2007 – पंडित गोकुलोत्सव महाराज – हिंदुस्तानी गायक
2008 – उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान – हिंदुस्तानी गायक और रामपुर-साहसवान घराने के प्रतिपादक
2009 – अजय पोहनकर – हिंदुस्तानी गायक और किराना घराने के प्रतिपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *