दिन-रात के तापमान में 14.70 का अंतर, कल से पश्चिमी विक्षाेभ से बढ़ेगा पारा

कोटा लगभग आधा दिसंबर बीतने के बावजूद अभी तक अधिकतम तापमान में विशेष गिरावट नहीं आई है। सिर्फ सुबह और देर शाम काे गलन है। पिछले एक सप्ताह से अधिकतम पारा करीब 25 डिग्री के आसपास बना है। माैसम विभाग के अनुसार इस बार सर्दी औसत रहने की संभावना है। वहीं, 14 और 15 दिसंबर काे पश्चिमी विक्षाेभ के असर पारा बढ़नेे की उम्मीद है।
रविवार काे अधिकतम पारा 24.6 और न्यूनतम 9.9 डिग्री रहा। शनिवार काे अधिकतम पारा 24.5 और न्यूनतम पारा 9.7 डिग्री था। विजिबिलिटी 1 हजार मीटर और हवा की स्पीड तीन किमी प्रति घंटे रही। माैसम विभाग के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा के अनुसार पश्चिमी विक्षाेभ के असर से विंड पैटर्न में बदलाव हाेगा।