Wed. May 7th, 2025

पिपलिया कलां सरपंच शाह ने अपने वेतन से दिया पट्टा शुल्क

पाली ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रायपुर उपखंड अधिकारी राजेश मेवाड़ा, रायपुर प्रधान कमला चौहान, तहसीलदार सर्वेश्वर निंबार्क, विकास अधिकारी डॉ.जगदीश गुर्जर, सरपंच अनिकेत शाह व ग्राम विकास अधिकारी सुरेंद्र गोयल के हाथों जरूरतमंदों को पट्टे वितरित किए। पिपलिया कलां ग्राम विकास अधिकारी सुरेंद्र गोयल ने बताया कि पंचायत राज से संबंधित प्रकरणों में 251 जरूरतमंदों को पट्टा वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृति, नए जाॅबकार्ड, शौचालय भुगतान, शौचालय स्वीकृति, पेंशन योजना,जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र सहित विभिन्न प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। एसडीएम व तहसीलदार ने बताया कि शिविर के दौरान नामांतरण, शुद्धिकरण, खातों का विभाजन, रास्ते के प्रकरण, गैर खातेदारी प्रकरण, सीमा ज्ञान, जाति/मूल/ हैसियत आदि, सहमति से पैतृक संपत्ति कृषि के लंबित वाद निस्तारण, राजस्व रिकार्ड प्रतिलिपि, प्रतिलिपि वितरण के साथ राजस्व विभाग से 60 वर्ष पुराने बंटवारे के प्रकरण का निस्तारण किया। ग्राम विकास अधिकारी सुरेंद्र गोयल ने बताया कि पिपलिया कला सरपंच अनिकेत शाह अपने वेतन से पट्टे पर लगने वाला शुल्क उनके द्वारा दिया गया है। अब तक 250 पट्टे वितरित किए गए हैं। सरपंच अनिकेत शाह ने आमजन को राहत देने के लिए यह कदम उठाया है। सरपंच शाह ने कहा कि आमजन को राहत देने के लिए यह राशि जमा करवाई गई है। पूर्व में भी कोरोना काल के दौरान दुकानदारों से उनका किराया माफ किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *