राष्ट्रीय सीनियर वूशु में प्रखर ने ब्रॉन्ज जीता:30वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला-पुरुष वूशु प्रतियोगिता भोपाल में

कोटा के प्रखर कटारिया ने 52 किलो वर्ग में राजस्थान टीम में खेलते हुए कांस्य पदक जीता। कोटा पहुंचने पर भारतीय वूशु टीम के कोच राजेश टेलर, राजस्थान वूशु संघ के अध्यक्ष हीरानन्द कटारिया व कोटा वूशु संघ अध्यक्ष शिवभगवान गोदारा, यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा के एचओडी डॉ. विजय, कोच सूरज गौतम ने बधाई दी। ये जानकारी वूशु एसोसिएशन के महासचिव अशोक गौतम ने दी है।
शिक्षा विभागीय संयुक्त कर्मचारी महासंघ जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र यादव ने बताया कि प्रतियोगिता के समापन के बाद विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता के लिए विजेताओं का चयन मंडल स्तर पर किया। यादव ने बताया कि मंडल स्तरीय प्रतियोगिता 14, 15 दिसंबर को बूंदी में हाेगी। बीकानेर शिक्षा निदेशालय की ओर से दाे दिवसीय मंत्रालयिक कर्मचारी खेलकूद एवं सांस्कृतिक ट्राॅयल प्रतियाेगिता का समापन हुआ।
प्रिंसिपल महेश नागर ने खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए विजेता होने के लिए प्रेरित किया। विजेताओं का प्रिंसिपल महेश नागर, वरिष्ठ सहायक मुकेश पंकज ने स्वागत किया। प्रभारी जमनालाल गुर्जर ने आभार जताया।