शिविर आयोजन:विधायक जैन ने भुरटिया में शिविर में बांटे भूखंडों के पट्टे

कवास प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर में शनिवार को भुरटिया में विधायक मेवाराम जैन ने 36 आवासीय पट्टों समेत विभिन्न स्वीकृति पत्र लाभार्थियों को वितरित किए। विधायक जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किया गया प्रशासन गांवों के संग अभियान आमजन के लिए वरदान बनता जा रहा है। शिविरों में ग्रामीण के 22 विभागों से जुड़े कार्यों का उनके गांव में ही निराकरण कर राहत पहुंचाई जा रही है।
उन्होंने आमजन से अधिक से अधिक संख्या में शिविर में उपस्थित होकर विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की अधिकाधिक लोगों को जानकारी कराकर पात्र लोगों को शिविर के दौरान ही लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
शिविर में राजस्थान राज्य परिवहन विभाग किराए में 30 प्रतिशत की छूट में 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कार्ड जारी किए व कृषि विभाग द्वारा 50 प्रतिशत अनुदान पर पौध संरक्षण यंत्र दिया गया। शिविर प्रभारी एसडीएम रोहित चौहान ने प्रगति की जानकारी दी। विकास अधिकारी सुखराम विश्नोई ने बताया कि रामदेरिया शिविर के दौरान 36 आवासीय पट्टाें समेत जनहित के कार्यों की स्वीकृतियां जारी की गई।