Sun. May 4th, 2025

अरविंद केजरीवाल पहुंचे पंतनगर एयरपोर्ट, कार से काशीपुर के लिए रवाना

काशीपुर : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ऊधमसिंह नगर के पंतनगर एयर पोर्ट पहुंच चुके हैं। यहां से वह कार से काशीपुर के लिए रवाना हो चुके हैं। काशीपुर में केजरीवाल के आज दो कार्यक्रम हैं। सबसे पहले वह रानगर रोड स्थित एक होटल में महिला संवाद करेंगे।

कयास लगाए जा रहे हैं कि पंजाब की तर्ज पर ही उत्तराखंड में महिलाओं के लिए हजार रुपये प्रतिमाह की घोषणा कर सकते हैं। इसके अलावा दूसरा कार्यक्रम रामलीला मैदान में वह जनसभा को संबोधित करेंगे। इसमें वह तराई की छह सीटों को साधने का प्रयास करेंगे। किसानों के वोटों पर भी नजर है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *