Fri. Nov 1st, 2024

मारुति सुजुकी सुपर कैरी की सेल्स 1 लाख के पार पहुंची

ऽ मिनी-ट्रक सेग्मेंट में सबसे शक्तिशाली 4-सिलेंडर इंजन। पेट्रोल और सीएनजी विकल्पों में उपलब्ध।
ऽ भारत में केवल 335 से ज्यादा मारुति सुजुकी कमर्शियल आउटलेट्स द्वारा बिक्री।

देश के सबसे शक्तिशाली मिनी-ट्रक, मारुति सुजुकी सुपर कैरी ने अपने लॉन्च के 5 सालों में 100,000 यूनिटों की सेल कर रिकॉर्ड हाल ही में उपलब्धि हासिल की है। यह 4 सिलेंडर इंजन के साथ भारत का एकमात्र मिनी-ट्रक है। सुपर कैरी, कमर्शियल ग्राहकों की विविध प्रकार जरूरतों को पूरा करता है। यह एक प्रभावशाली गुड्स कैरियर है। पेट्रोल व सीएनजी विकल्पों में उपलब्ध मारुति सुजुकी सुपर कैरी का विकास खास भारत के लिए किया गया है। यह भारत में मिनी ट्रक के ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
कमर्शियल सेगमेंट में मारुति सुजुकी ने सन 2016 में भारत में सुपर कैरी प्रस्तुत करके प्रवेश किया था। छोटी सी अवधि में ही सुपरकैरी को श्रेणी की सर्वश्रेष्ठ पॉवर, बेहतरीन माईलेज, आसान मेंटेनेंस, कम्फर्ट एवं बेहतर स्टोरेज क्षमता के कारण ग्राहकों द्वारा बहुत सराहा गया क्योंकि इसने उनका लाभ बढ़ाने में मदद की।
इस उपलब्धि के बारे में श्री शशांक श्रीवास्तव, सीनियर एक्ज़िक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एवं सेल्स), मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने कहा, ‘‘सुपर कैरी को बहुत ही कम समय में ही बाजार में अभूतपूर्व सफलता मिली। इसे ग्राहकों ने बहुत पसंद किया। सुपरकैरी ने हमें गुड्स ले जाने वाले ग्राहकों की विभिन्न तरह की जरूरतों को पूरा करने में समर्थ बनाया, ताकि वो ज्यादा प्रभावशाली तरीके से काम करते हुए ज्यादा फायदा कमा सकें। सुपर कैरी के एस-सीएनजी वैरिएंट ने 21.55 किलोमीटर/किलोग्राम के बेहतरीन माईलेज के साथ व्यवसायों को अपना लाभ बढ़ाने में मदद की। सुपर कैरी ने साबित कर दिया कि मिनी ट्रक शक्तिशाली होने के साथ ड्राईविंग में आरामदायक, मेंटेनेंस में आसान और वाहन मालिक के लिए फायदेमंद हो सकते हैं। यही कारण है के सुपर कैरी के मालिक इसे इसकी गुणवत्ता के लिए पसंद करते हैं। हम अपने ग्राहकों के आभारी हैं, जिन्होंने हमारे ऊपर भरोसा करके सुपर कैरी को लाईट कमर्शियल वैहिकल स्पेस में दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला मिनी ट्रक बना दिया।’’
मारुति सुजुकी सुपर कैरी देश का पहला 4 सिलेंडर पॉवर्ड मिनी ट्रक है, जो 54ॉ/6000तचउ तक की पॉवर एवं 98छउ/3000तचउ के टॉर्क के साथ स्मूथ पिकअप प्रदान करता है। यह अनेक सुरक्षा व सुविधा की विशेषताओं, जैसे रिवर्स पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाईंडर, लॉकेबल ग्लोव बॉक्स, मोबाईल चार्जिंग सॉकेट और बेहतर मैन्योवरेबिलिटी के लिए एक लाईट स्टीयरिंग व्हील के साथ आता है। सुपर कैरी देश में एकमात्र मिनी ट्रक है, जो 5 लीटर के पेट्रोल टैंक के साथ ड्युअल फ्यूल एस-सीएनजी विकल्प के साथ आता है। देश का भरोसेमंद लाईट कमर्शियल वाहन, सुपर कैरी 2183 मिमी. लंबा और 1488 मिमी. चौड़ा डेक एरिया तथा 740 किलोग्राम तक की पेलोड क्षमता प्रदान करता है। सुपर कैरी में 175 मिमी. की ग्राउंड क्लियरेंस हैं तथा सस्पेंशन के लिए फ्रंट में भरोसेमंद मैकफर्सन स्ट्रट और रियर में लीफ स्प्रिंग के साथ एक रिजिड एक्सल है।
सुपर कैरी को भारत में 237 से ज्यादा शहरों में फैले मारुति सुजुकी के 335 से ज्यादा कमर्शियल आउटलेट्स द्वारा बेचा जाता है। साझेदारी, विश्वसनीयता, दक्षता, पारदर्शिता, एवं सरलता के मूल्यों पर स्थापित इस कमर्शियल चैनल के पास भारत में 3800 से ज्यादा मारुति सुजुकी सर्विस सेंटर्स का विस्तृत सर्विस नेटवर्क है। सुपर कैरी के साथ यह कमर्शियल चैनल मारुति सुजुकी कारों की ईको कार्गो एवं टूर रेंज (टूर एच1, टूर एस, टूर एम और टूर वी) की रिटेलिंग भी करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *