साउथ अफ्रीका दौरे से पहले इस दिग्गज की शरण में आए रिषभ पंत और अजिंक्य रहाणे

भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के दौरे पर इसी सप्ताह निकलना है। इससे पहले भारतीय खिलाड़ियों ने अपने-अपने तरीके से इस दौरे की तैयारी की है। वहीं, पूर्व उपकप्तान और मध्य क्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने पूर्व दिग्गज क्रिकेटर की शरण में जाने का फैसला किया। जी हां, अजिंक्य रहाणे और रिषभ पंत ने विनोद कांबली के साथ कुछ नेट सेशन किए हैं और अपनी कमजोरी को दूर करने का प्रयास किया है
बता दें कि रिषभ पंत का फार्म भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है और यही कारण है कि उनसे उपकप्तानी छीन ली गई है। यहां तक कि श्रेयस अय्यर की दमदार फार्म ने उनका प्लेइंग इलेवन से बाहर होना भी लगभग तय किया हुआ है, क्योंकि विराट कोहली की टीम में वापसी हो गई है और ऐसे में वे कप्तानी करेंगे और हो सकता है कि अजिंक्य रहाणे को मौका न मिले। हालांकि, उनके विदेशी सरजमीं पर ट्रैक रिकार्ड को देखते हुए सीरीज में मौका मिलने की उम्मीद भी है
वहीं, अगर रिषभ पंत की बात करें तो उनका बल्ला भी लंबे प्रारूप में खामोश दिखा है। ऐसे में पंत ने भी महान क्रिकेटर विनोद कांबली के साथ प्रैक्टिस की। विनोद कांबली ने खुद इसकी जानकारी कू करते हुए दी और दोनों के साथ अपनी तस्वीर भी शेयर की। तस्वीर शेयर करते हुए विनोद कांबली ने लिखा, “आगामी दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए अजिंक्य और रिषभ पंत को ट्रेन करने में मदद करने में खुशी हुई। साउथ अफ्रीका की परिस्थितियों के बारे में उनके साथ कुछ मूल्यवान अंतर्दृष्टि साझा की। उन्हें भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए मेरी शुभकामनाएं।