अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं:कक्षा 9 से 12 वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं आज से
झालावाड़ कक्षा 9 से 12 वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं मंगलवार से शुरू होंगी। समान परीक्षा योजना से यह परीक्षाएं होंगी, जबकि कक्षा छह से आठवीं तक की परीक्षाएं स्कूल स्तर पर होंगी। इस बार 9वीं से 12वीं तक की परीक्षाओं के लिए समय आधे घंटे कम किया गया है। जिले के सरकारी स्कूलों के 68 हजार 721 परीक्षार्थी भाग लेंगे। इनमें 35 हजार 828 छात्र और 32 हजार 893 छात्राएं शामिल होंगी। प्राइवेट स्कूलों की बात करें तो 14 हजार 944 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इनमें 10 हजार 261 छात्र और 4683 छात्राएं शामिल होंगी। एडीईओ हरिशंकर शर्मा ने बताया कि अर्द्धवार्षिक परीक्षा से संबंधित समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।