पंचायजीराज चुनाव:मासलपुर पंचायत समिति के वार्ड 14 में सबसे ज्यादा 91.01 फीसदी मतदान, 56 वार्डों में से 10 में 70% से ज्यादा वोटिंग
करौली जिले की 8 पंचायत समितियों में से रविवार को सपोटरा, मासलपुर और मंडरायल पंचायत समिति के 56 वार्डों में पहले चरण का मतदान हुआ।तीनों पंचायत समितियों के 10 वार्डों में सबसे ज्यादा 70% से अधिक मतदान हुआ। सपोटरा पंचायत समिति के वार्ड 15 में 70.06 प्रतिशत, वार्ड 22 में सबसे ज्यादा 78.18 प्रतिशत और वार्ड 25 में 70.74% मतदाताओं ने मतदान किया। सपोटरा पंचायत समिति में सबसे कम मतदान वार्ड 10 में 52.51% मतदान रहा। मासलपुर पंचायत समिति के 4 वार्डों में 70% से अधिक मतदान हुआ। वार्ड 6 में 81.65 वार्ड 10 में 70.05, वार्ड 12 में 70.47 और वार्ड 14 में सर्वाधिक 91.01 प्रतिशत मतदाताओं ने वोटिंग की। मंडरायल पंचायत समिति के 3 वार्डों में 70 से अधिक प्रतिशत मतदान रहा। वार्ड एक में 74.02, वार्ड 2 में 71.98 और वार्ड 4 में सर्वाधिक 78.22 प्रतिशत मतदान रहा। सबसे कम मतदान का प्रतिशत वार्ड 11 में 54.80 रहा।
करौली, हिंडौन व श्रीमहावीरजी में मतदान कल
करौली| पंचायतीराज के दूसरे चरण का मतदान 15 दिसंबर को जिले की पंचायत समिति करौली, हिंडौन व नव गठित श्रीमहावीरजी में 75 पंचायत समिति सदस्य व 11 जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान होगा। इनके लिए लगभग 3 लाख 46 हजार 589 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। निर्वाचन विभाग के अनुसार दूसरे चरण में करौली पंचायत समिति के 27 व जिला परिषद के 4 वार्ड (9, 10, 16 व 17) में मतदान होगा। यहां कुल 1 लाख 20 हजार 28 मतदाताओं में से 64 हजार 718 मतदाता पुरुष तथा 55 हजार 310 महिला मतदाता मतदान करेंगी। 27 सदस्यीय वाली करौली पंचायत समिति में 27 सदस्यों के लिए 116 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। पंचायत समिति की प्रधानी सामान्य महिला के लिए आरक्षित होने से यहां महिला उम्मीदवार भी ज्यादा है। हिंडौन पंचायत समिति के 31 सदस्य तथा जिला परिषद के 6 (वार्ड नं.7, 8, 21, 22, 23 व 24) में 1 लाख 46 हजार 85 मतदाताओं में से 78 हजार 95 पुरुष तथा 67 हजार 990 महिला मतदाता होंगी। 31 सदस्यों के विपरीत यहां 159 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जिनमें 74 पुरुष तथा 85 महिलाएं शामिल हैं। इसी प्रकार नव गठित पंचायत समिति श्रीमहावीरजी के 17 सदस्यों तथा जिला परिषद के वार्ड 9 के साथ वार्ड नं.5, 7, 8 व 21 में 80 हजार 473 मतदाताओं में से 43 हजार 461 पुरुष तथा 37 हजार 12 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी।