Sun. May 4th, 2025

पलक स्पेलिंग जीनियस और चैतन्य बने मैथ्स विजार्ड

शिक्षा विभाग की ओर से सोमवार को बीआरसी धौलाखेड़ा में ब्लॉक स्तरीय मैथ्स विजार्ड एवं स्पेलिंग जीनियस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्पेलिंग जीनियस में प्राथमिक विद्यालय विजयपुर की पलक चंद्र व मैथ्स विजार्ड में प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर के चैतन्य जोशी विजेता बने।

मैथ्स विजार्ड में प्राथमिक विद्यालय देवलचौड़ की रक्षिता गोस्वामी दूसरे व प्राथमिक विद्यालय दीना के हर्षित पपने तीसरे स्थान पर रहे। जबकि स्पेलिंग जीनियस में प्राथमिक विद्यालय पश्चिमी राजीव नगर के मीत कुमार दूसरे व प्राथमिक विद्यालय प्रेमपुर लोश्ज्ञानी के नितेश मौर्य तीसरे स्थान पर रहे। खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों प्रतियोगिताओं में पहला और दूसरा स्थान बनाने वाले बच्चे सीआरसी नगर हल्द्वानी में 15 दिसंबर को होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को प्रमाण पत्र, शील्ड और मेडल प्रदान किए गए। बीईओ मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों को अपनी तरफ से ₹500-500 रुपये का नगद पुरस्कार भी दिया। इस मौके पर डिकर सिंह पडियार, उमा कार्की, भुवन गुणवंत, रेखा उप्रेती, मंजू पंत, चंद्रा अधिकारी, विकास जायसवाल, शकील अहमद, आशीष बिष्ट, मनोज कुमार, अनुपमा बमेठा, प्रदीप जायसवाल, प्रदीप बोहरा, देवेंद्र सिंह, गोविंद लाल, सतीश नैनवाल, मीना वर्मा, हेमलता बोरा, फराह खान, मनीषा जोशी, मीना किरौला, हेमा पंत, ममता जोशी, दीपा लोहनी, मदन वर्थवाल, सुमन रखोलिया आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *