प्रशासन गांवों के संग अभियान:शिविरों में 22 विभागों के अफसरों ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, समाधान का भरोसा
बाड़मेर ग्राम पंचायत राेहिली में साेमवार काे प्रशासन गांवाें के संग अभियान के तहत शिविर आयोजित हुआ। बाड़मेर एसडीएम रोहित चौहान,बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी सुखराम विश्नोई की मौजूदगी में लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया। इस दौरान 22 विभागों से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण किया गया। राजस्व से जुड़े प्रकरण अधिक आए।
पानी,बिजली व सड़क से जुड़ी समस्याओं का भी समाधान किया गया। सरपंच प्रमिला कुमावत ने बताया कि ग्रामीणों के लंबे समय से अटके काम हाथों हाथ हुए। पंचायत ने पट्टे जारी करने के साथ सरकारी योजनाओं के पात्र लोगों को लाभांवित किया। इस दौरान एडवोकेट अलसाराम कुमावत,प्रधान प्रतिनिधि खरथाराम गोदारा जिला परिषद सदस्य घमंडीराम डूडी,पंचायत समिति सदस्य प्रेम कुमावत, पूर्व सरपंच बांकाराम कुमावत, पूर्व सरपंच रायचंद राम सारण, नथूसिंह राठौड़,एडवोकेट भगवानसिंह,ग्राम विकास अधिकारी मेहराराम लीलड़ एवं ग्रामीण उपस्थित रहे