बैठक:एमनेस्टी योजना को लेकर व्यापारी व कर सलाहकारों की ली बैठक
करौली वाणिज्यिक कर विभाग के अतिरिक्त आयुक्त के निर्देशन में एमनेस्टी योजना को लेकर कार्यालय में व्यापारी, कर सलाहकार की बैठक आयोजित की गई। राज्य कर वृत करौली के उपायुक्त वेदप्रकाश मीणा ने बताया कि इस मौके पर टैक्स बार एसोसिऐशन, उद्योगों के प्रतिनिधि एवं व्यवसायिक पदाधिकरियों ने टैक्स बार कोषाध्यक्ष रमेश चन्द गर्ग, मंत्री गिरधारी लाल गुप्ता, नितेश गोयनका सीए एवं अन्य टैक्स बार सदस्य शामिल हुए। जिन्हें एमनेस्टी स्कीम के व्यापारियों के यहां लम्बित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण पर चर्चा की। इस मौके पर सहायक आयुक्त राज्य कर मनराज मीणा भी उपस्थित रहे।