मध्यप्रदेश की आकांक्षा गुप्ता पहली नेशनल फैंटेसी क्रिकेट चैम्पियन बनीं
Bhopal. बल्लेबाज़ी डॉट कॉम पर आयोजित नेशनल फैंटेसी क्रिकेट चैम्पियनशिप (एनएफसीसी) की शुरूआत भारत में फैंटेसी स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिये हुई थी इसका जोरदार समापन हुआ और सीए बनने की चाहत रखने वालीं मध्यप्रदेश की आकांक्षा गुप्ता 783.5 पॉइंट्स के साथ इसकी अल्टिमेट चैम्पियन बन गईं बल्लेबाज़ी डॉट कॉम के यूजर्स में केवल 1 प्रतिशत महिलाएं हैं और इसलिये यह उपलब्धि अनोखी है लीडरबोर्ड पर नंबर 1 रहीं आकांक्षा को इनामी राशि के साथ-साथ क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड की यात्रा करने का अवसर मिलेगा।
एक विशेष चर्चा में आकांक्षा गुप्ता ने बताय्ाा विक्रम य्ाूनिवर्सटी से एमकॉम करने के बाद क्रिकेट खेलने का शौक मुझ्ो रहा और मेरे फ्रेंड से मुझ्ो प्रेरणा मिली। और मैने खेलने के लिए मेहनत की और मैं इसमें सफल रही। और मैने टीम बनाकर काम करना शुरू कर दिय्ाा और मुझ्ो इसमें सफलता मिली। उन्होंने बताय्ाा कि जिस खेल में आपकी रुची है उसे दिल लगाकर खेलने पर सफलता मिलती है। मेरा पसंदीदा क्रिकेटर विराट कोहली व रोहित शर्मा हैं।
23 दिन चले इस मल्टी टियर टूर्नामेंट को देशभर से कुल 1.8 लाख से ज्यादा एंट्रीज मिली थीं और टूर्नामेंट की अवधि के दौरान 62 लाख से ज्यादा टीमें बनाई गई थी अंत में नौ राज्यों के 11 फैंटेसी क्रिकेट प्लेयर्स ने चैम्पियन का ताज पहना यह राज्य थे दिल्ली मध्यप्रदेश बिहार राजस्थान गुजरात उत्तर प्रदेश झारखण्ड पश्चिम बंगाल और हरियाणा।
इस टूर्नामेंट की सफलता पर अपनी बात रखते हुए बल्लेबाज़ी डॉट कॉम के को-फाउंडर और सीईओ श्री सौरभ चोपड़ा ने कहा एनएफसीसी सचमुच हमारी अपेक्षाओं से बढ़कर रहा है और इसने टूर्नामेंट के उन आगामी एडिशंस के लिये मापदंड निर्धारित कर दिये हैं जो आईपीएल 2022 के साथ-साथ होने हैं यह टूर्नामेंट का पहला एडिशन था और इसने निश्चित रूप से फैंटेसी स्पोर्ट्स के बारे में धारणा केवल पैसे के लिये को बदलकर केवल शोहरत कमाने के लिये कर दिया है मैं आकांक्षा और दूसरे सभी 10 विजेताओं को उनकी उपलब्धि के लिये बधाई देता हूँ।
सभी 11 विजेता जल्दी ही बल्लेबाज़ी डॉट कॉम के ब्राण्डो एम्बेसेडर और वर्ल्डकप 2011 के हीरो ज़हीर खान और महानबल्लेबाज एस.बद्रीनाथ से मिलेंगे आकांक्षा को सबसे बड़ा पुरस्कार मिला है लेकिन दूसरे दस विजेताओं को एक गोल्डन बैट के अलावा एक्सक्लूसिव लीडरबोर्ड कैश प्राइज मिलेंगे।
अपनी जीत और अनुभव के बारे में आकांक्षा गुप्ता ने कहा एनएफसीसी मेरे लिये वाकई एक अनोखा अनुभव था मैं लंबे समय से फैंटेसी स्पोर्ट्स से जुड़ी हूँ लेकिन इतने बड़े टूर्नामेंट में मुकाबला करने का मौका मुझे पहले कभी नहीं मिला था जहाँ हमें लगा कि टूर्नामेंट के आगे बढ़ने के साथ हम अपने मैचअप्स के मामले में सचमुच प्रगति कर रहे थे मैं दूसरे सभी विजेताओं और बल्लेबाज़ी डॉट कॉम को ऐसा अनोखा कॉन्सेप्ट लाने के लिये बधाई देती हूँ।
नेशनल फैंटेसी क्रिकेट चैम्पियनशिप का ग्रैण्ड फिनाले 14 नवंबर 2021 को हुआ था उस दिन जब टी20 वर्ल्डकप का फाइनल हुआ था हालांकि टॉप में आने के लिये टाई होने पर विजेता का फैसला उस दिन नहीं हो पाया था आखिरकार आकांक्षा ने गुजरात के दयानिधि साहू को एक कठिन टाईब्रेकर में हराकर विजेता का ताज पहना जब भारत और न्यूजीलैण्ड का तीसरा टी20आई हुआ था। दोनों प्लेजर्स विभिन्न फैंटेसी क्रिकेट फॉर्मेट्स में खेले। आकांक्षा क्लासिक रिवर्स और इनिंग्स फैंटेसी फॉर्मेट्स में जीती जबकि दयानिधि बैटिंग फैंटेसी फॉर्मेट में। बॉलिंग फैंटेसी में दोनों चौम्पियंस के बीच टाई हो गया था।