जिला शिमला के रामपुर-रोहडू मार्ग पर बशड़ी में एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में चालक समेत एक अन्य व्यक्ति की मौत होने का समाचार है। इस दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए हैं। हादसे में घायल लोगों का उपचार रामपुर के खनेरी अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार कार (hp 63 b5158) में सवार होकर 6 लोग रामपुर के मजेवठी से रोहडू अपने गांव अस्थाना की ओर जा रहे थे।
नरैण पंचायत के बशड़ी के समीप चालक के नियंत्रण खोने से कार सड़क से नीचे जा गिरी। दुर्घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।सूचना मिलते ही तकलेच पुलिस चौकी से पुलिस का दल मौके के लिए रवाना हुआ। स्थानीय लोगों की मदद से घटनास्थल से सभी को बाहर निकाला।
हादसे में आदित्य (16) पुत्र रत्ती राम, गांव अस्थानी, डाकघर समोली, तहसील रोहड़ू, जिला शिमला और दया सिंह (51), पुत्र कपूर चंद, गांव अस्थानी, डाकघर समोली, तहसील रोहड़ू, जिला शिमला की मौके पर ही मौत हो गई।