100 मीटर दौड़ में मीनाक्षी प्रथम

चौखुटिया (अल्मोड़ा)। गोपाल बाबू गोस्वामी राजकीय महाविद्यालय की दो दिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता बाखली खेल मैदान में संपन्न हुई। प्रतियोगिता के 100 मीटर दौड़ में छात्रा में मीनाक्षी, हिमानी रावत और कविता कुमैया ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा 800 मीटर दौड़ छात्रा वर्ग में दिव्या, दीक्षा, पूजा मनराल ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के लिए गौरव चंद्र व दिव्या को चैंपियनशिप के खिताब से नवाजा गया। समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मदन सिंह बिष्ट ने अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण करते हुए महाविद्यालय विकास में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। वहां पर मनोरम मित्रा, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख किरन बिष्ट, प्रकाश रावत, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. धन सिंह कुंवर, डॉ. प्रभाकर त्यागी, कुसुम लता, ज्योति राणा, मोनिका टम्टा आदि थे।