चयन:राजस्थान स्टेट अंडर-16 में गर्वित सरसवाल का चयन
करौली जयपुर में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) की ओर से 13 से 20 दिसंबर तक आयोजित हो रही \”राजस्थान स्टेट अंडर-16 चैलेंजर ट्रॉफी -2021 में करौली जिले के दांए हाथ के ओपनर बल्लेबाज गर्वित सरसवाल का चयन हुआ है। गर्वित सरसवाल इस प्रतियोगिता में टीम – बी की ओर से खेल रहे हैं। हाल ही हुई \”राजस्थान ओपन अंडर -16 चैंपियनशिप\” प्रतियोगिता के दौरान, लक्ष्य क्रिकेट ग्राउंड, जयपुर में करौली टीम के 27 नवम्बर को हुए पहले लीग मुकाबले में भी गर्वित सरसवाल ने 6 विकेट लेकर \”प्लेयर ऑफ द मैच\” रहे थे और करौली टीम ने इस मुकाबला में शानदार प्रदर्शन करते हुए चित्तौडगढ़ टीम को 6 विकेट्स से हराया था।