पट्टा वितरण:शिविरों में पट्टे बांटे, राजस्व समेत 22 विभागों से जुड़े काम निपटाए
गुड़ामालानी रतनपुरा में प्रशासन गांवों के संग शिविर मंगलवार प्रधान बिजलाराम चौहान, एसडीएम प्रमोद कुमार चौधरी, तहसीलदार बन्नाराम चौधरी, विकास अधिकारी आईदानराम चौधरी, नायब तहसीलदार प्रेमाराम राजपुरोहित, अतिरिक्त विकास अधिकारी रामाराम तरक, सहायक अधिकारी आईदानराम सिद्धप, उपसरपंच देवाराम के सानिध्य में आयोजित हुआ। शिविर में आबादी भूमि के 257 पट्टे दिए गए।
प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना में 109 परिवारों को स्वीकृति दी गई। 5 पेंशन पीपीओ, 60जॉब कार्ड जारी किए गए। नाम शुद्धीकरण, परिवहन कार्ड, बिजली कनेक्शन सहित अन्य कई कार्य किए गए। इस दाैरान रीडर लक्ष्मीनारायण,ऑफिस कानूनगो प्रतापाराम, तिलाराम बेनीवाल, ग्राम विकास अधिकारी मोडाराम सियाग, जवानाराम, तेजाराम सारण, ऋण प्रवेशक रायमलराम नेहरा, देवाराम, आरपी मदनसिंह, सवदाराम मेघवाल, मिसराराम पुरोहित, घमाराम, प्रेमाराम, भावाराम, जवानाराम, सदाराम देवासी, तेजगिरी, सांवलगिरी, उदाराम कल्बी, लक्ष्मी चौधरी सहित लाेग माैजूद रहे।