प्रशासन गांवों के संग:जोधपुरा में 121 पट्टे बांटे, जल मिशन के तहत 1.92 करोड़ और स्कूल भवन के लिए 46 लाख रुपए देने की घोषणा की
बाघोली जोधपुरा की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को प्रशासन गांवों के संग शिविर लगाया गया। मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण, होमगार्ड, पंचायत राज ग्रामीण विकास राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने जल मिशन योजना के तहत पानी के लिए 1 करोड़ 92 लाख रुपए मंजूर कराने की घोषणा की। साथ ही हरिपुरा व चक जोधपुरा की ढाणियों में सीसी सड़क व इंटरलॉक के लिए विधायक कोटे से 25 लाख रुपए देने और जोधपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के भवन के लिए 46 लाख रुपए देने की घोषणा की।
इससे पहले राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा का माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया। जोधपुरा बस स्टैंड से स्कूल तक स्वागत रैली निकाली गई। समाजसेवी राजेश मीणा, इस्माइल कुरैशी बाघोली के नेतृत्व में ग्रामीणों ने स्वागत किया। शिविर में राज्यमंत्री गुढा, एसडीएम राम सिंह राजावत, तहसीलदार सुभाष स्वामी, बीडीओ बाबूलाल रेगर, सरपंच रोहिताश सैनी आदि ने 121 ग्रामीणों को आवासयी पट्टे वितरण किए। पटवारी दशरथ सिंह मीणा ने बताया कि नामांतरण 51, शुद्धिकरण 125, रास्ते के प्रकरण 3, खाता विभाजन 7, आबादी विस्तार एक आदि किए गए। दो ढाणियों में अतिक्रमण कर लोगों द्वारा बंद रास्ते को जेसीबी चलाकर खुलवाया। जोधपुरा में वन विभाग में बसे लोगों को आवासी पट्टे देने के लिए जिला कलेक्टर को प्रस्ताव भिजवाया।
इस दौरान खाद्य विभाग के रामनिवास, पीएचडी एईएन बलवीर सिंह, बिजली एईएन गिरधारी लाल वर्मा, जेईएन संदीप गुर्जर, सिंचाई विभाग के श्री राम गुर्जर, ग्राम विकास अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह, गिरदावर गिरधारी लाल, एलडीसी सरोज मीणा, दिनेश मीणा, सुभाष स्वामी, दयानंद, लखन बुडानिया, महिपाल, भवानी सिंह, सुभाष, आदि मौजूद रहे।