बैठक:पंचायत चुनाव को लेकर सीएलजी की बैठक
करौली बालघाट पंचायतीराज चुनाव के मद्देनजर थानाधिकारी अभिजीत कुमार ने सीएलजी की बैठक में भयमुक्त मतदान करने की अपील की है। मंगलवार को थाना परिसर में थानाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई सीएलजी की बैठक में पंचायती राज चुनाव में निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में मतदान करने पर चर्चा की गई। थानाधिकारी ने कहा कि 18 दिसंबर को क्षेत्र के सभी मतदाता लोकतंत्र के पर्व पर शांतिपूर्ण व भयमुक्त होकर मतदान में भागीदारी निभाएं। इस दौरान शांति समिति के शकील अहमद, प्रभु दयाल बैरवा, रामस्वरूप मीणा, बृज लाल मीणा, दिनेशचंद्र गोयल, भवानी सिंह राजपूत, भरत लाल व कैलाश आदि लोग मौजूद रहे।