शतरंज प्रतियोगिया 19 को
आयोजक ईश्वर तिवारी ने बताया कि एक दिवसीय रैपिड शतरंज प्रतियोगिता रूप चंद भवन चार्टन लॉज मल्लीताल में होगी। जिसमें अधिकतम 50 खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकेंगे। प्रतियोगिता में पहले 12 स्थान तक नगद पुरस्कार रखे गए है। प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है । चीफ आर्बिटर शेर सिंह बिष्ट, आर्बिटर नीरज साह, डिप्टी आर्बिटर दीपक तिवारी होंगे। सफलता में प्रमोद कुमार पांडेय, जगदीश चंद पाठक, दया किशन जोशी आदि जुटे हुए हैं।