Sat. Nov 2nd, 2024

शिविर:शहर के वार्ड 36 में शिविर दस लोगों को बांटे पट्‌टे

जैसलमेर प्रशासन शहरो के संग अभियान के तहत मंगलवार को वार्ड संख्या 36 में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला व आयुक्त शशिकांत शर्मा की उपस्थिति में स्टेट ग्रांट एक्ट के अंतर्गत 10 पट्टे, 69ए के अंतर्गत 5 पट्टे, भवन निर्माण स्वीकृति 2 व 10 नामांतरण तैयार कर वितरण किया गया। पेंशन पीपीओ आदेश व स्ट्रीट वेंडर प्रमाण पत्र वितरण किए गए।

शिविर में सभापति व आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वार्डवासियों की समस्या का मौके पर ही समाधान किया जाए एवं अधिक से अधिक पट्‌टे जारी किए जाए। शिविर में इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना के फॉर्म ई मित्र के माध्यम से भरवाकर अनुमोदन के लिए भिजवाए गए। इस अवसर पर सभापति कल्ला व आयुक्त शर्मा ने शहर के लोगों से अपील की कि शिविर में ज्यादा से ज्यादा पत्रावली लगाकर पट्टा अभियान का लाभ ले। आमजन ज्यादा से ज्यादा राज्य सरकार द्वारा जारी 69ए के अंतर्गत पट्टे ले। शिविर में नगर परिषद के सचिव झब्बरसिंह, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *