Sat. May 3rd, 2025

सपनों के चित्र में विशाल और दिव्यांशी प्रथम

कोटद्वार: जयहरीखाल प्रखंड के अंतर्गत घेरूवा संकुल के विभिन्न विद्यालयों की सपनों की उड़ान के तहत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सपनों के चित्र प्रतियोगिता में विशाल भट्ट व दिव्यांशी अपने-अपने वर्गों में प्रथम स्थान पर रहे।

प्रतियोगिताओं के तहत सपनों के चित्र प्रतियोगिता के प्राथमिक वर्ग में विशाल भट्ट प्रथम, कशिश द्वितीय व दिव्यांशु ने तृतीय स्थान पाया। उच्च प्राथमिक स्तर पर दिव्यांशी ने प्रथम, आंचल ने द्वितीय व पूजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक स्तर की निबंध प्रतियोगिता में अभिषेक प्रथम, कशिश द्वितीय व सिमरन तृतीय स्थान पर रहे। उच्च प्राथमिक स्तर पर नैतिक बिष्ट प्रथम, रितिका दूसरे व रिया चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मैथ विजार्ड प्राथमिक स्तर में सुहाना प्रथम, कोमल द्वितीय व विशाल भट्ट तृतीय स्थान पर रहे

स्पेलिग जीनियस के प्राथमिक स्तर में सुहाना प्रथम, कोमल द्वितीय व विशाल भट्ट तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर स्तर की स्टाल संयोजन प्रतियोगिता में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय (राउप्रावि) सकन्याणीखाल ने प्रथम व राउप्रावि कांडई के बच्चों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान व गणित क्विज में राइंका घेरूवा प्रथम, राउप्रावि सकन्याणीखाल द्वितीय व राउप्रावि कठवाड़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर स्तर की कविता पाठ व प्रेरक गीत प्रतियोगिता में कनिष्का प्रथम, रितिका द्वितीय व मानसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक स्तर पर विशाल भट्ट प्रथम, प्रियांशी द्वितीय व अभिषेक तृतीय स्थान पर रहे। इस मौके पर बसई की ग्राम प्रधान सुमनलता देवी, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, यतेंद्र सिंह, जसपाल सिंह, सुनील कुमार, विपिन वर्मा, मधुबाला जुयाल, संगीता बिष्ट, ज्योति बौंठियाल, रेखा धस्माना, कीर्ति बड़थ्वाल, मधुसूदन धस्माना, हरीश जुयाल, ताजबर सिंह, राम सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *