कबड्डी प्रतियोगिता:अंतर कॉलेज कबड्डी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता
करौली वीणा मैमोरियल पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. लक्ष्मण धाकड ने बताया कि अंतर महाविद्यालय कबड्डी में वीणा मैमोरियल पीजी कॉलेज की टीम ने राजकीय कला महाविद्यालय कोटा की टीम को 48-15 से हराकर कांस्य पदक जीता है। 6 से 7 दिसंबर तक कोटा युनिवर्सिटी में आयोजित खेल प्रतियोगिता में वीणा मैमोरियल की टीम अच्छा प्रदर्शन कर कांस्य पदक हासिल किया है। वहीं खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए दो खिलाड़ियों का चयन वेस्ट जॉन कबड्डी प्रतियोगिता में हुआ है जो 22 से 26 दिसंबर तक अमरावती महाराष्ट्र में आयोजित होगी। जिसमें कोटा विश्वविद्यालय कोटा, की टीम में रामेश कुमावत व जयभगवान दोनों खिलाडी वीणा मैमोरियल पीजी कॉलेज का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों व कोच अब्दुल जब्बार का वीणा मैमोरियल सेवा सोसायटी के सचिव विजय सिंह,कोषाध्यक्ष मदनमोहन गुप्ता,प्राचार्य डॉ. लक्ष्मण धाकड़,रघुनन्दन सिंह व यशवंत पाराशर आदि ने बधाई देकर माला पहनाकर स्वागत किया।