कोटा में पहली बार होगा फुटबॉल टूर्नामेंट:इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल प्रतियोगिता 18 दिसंबर से, महिला खिलाड़ियो की 35 टीमों के बीच होगा मुकाबला
कोटा यूनिवर्सिटी की मेजबानी में भारतीय विश्वविद्यालय संघ की ओर से इंटर यूनिवर्सिटी महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 18 दिसंबर से किया जाएगा। 22 दिसंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 35 महिला टीम भाग लेगी जिसमें 650 खिलाड़ी व 80 टीम मैनेजर व कोच शामिल होंगे। इस तरह की प्रतियोगिता कोटा में पहली बार आयोजित की जा रही है।
प्रतियोगिता के मैच श्रीनाथपुरम और श्रीराम रेयन्स स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके लिए कोटा यूनिवर्सिटी की तरफ से 17 समितियां बनाई गई है। कुलपति प्रो.नीलिमा सिंह ने बताया कि 2019-20 में भी कोटा यूनिवर्सिटी कबड्डी पुरुष व बैडमिंटन महिला प्रतियोगिता आयोजित करवा चुकी है। मैच फीफा नियमों के अनुसार खेलें जाएंगे।
यहां की यूनिवर्सिटी के खिलाड़ी होंगे शामिल
टूर्नामेंट में गोवा की 1, गुजरात की 7, महाराष्ट्र की 7, मध्यप्रदेश की 10 और राजस्थान की 12 यूनिवर्सिटी के खिलाड़ी भाग लेंगे। मैच का उद्धघाटन श्रीनाथपुरम स्टेडियम में ही होगा।