Thu. May 1st, 2025

कोटा में बिजली बंद:शहर में 6 घंटे तक रहेगी बिजली बंद, आठ से ज्यादा इलाकों में कटौती

कोटा शहर में बुधवार को भी कई इलाकों में बिजली बंद रहेगी। अलग अलग समय पर 8 से ज्यादा क्षेत्रों में कटौती होगी। इधर बिजली कंपनी घर घर बिजली बिल कलेक्ट करने को मोबाइल वैन भेज रही है।

सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक- पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, विज्ञाननगर सेक्टर 1 आदि

सुबह 10.30 से दोपहर 3 बजे तक राजपूत कॉलोनी, अमिर कॉलोनी, आकाश नगर आदि।

सुबह 10.30 से शाम 4 बजे तक- ​​​​​​​घोंसी मोहल्ला, सरकारी कॉम्पलेक्स, अनंतपुरा थाने के पीछे आदि।

उपभोक्ता घर के पास ही जमा करा सकेंगे बिजली बिल

शहर में उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बिजली कंपनी की ओर से मोबाइल वैन के माध्यम से विशेष शिविर लगाकर उनके घर के आसपास ही बिजली बिल जमा किए जा रहे है। इसी के तहत बुधवार को उपखण्ड ए-6 स्थित रंगबाडी कच्ची बस्ती के उपभोक्ताओं के लिए सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक रंगबाडी स्थित लालबाई का चौक में, दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक अजय आहूजा नगर के उपभोक्ताओं के लिए काली माता मंदिर के पास शिविर आयोजित किए जाएंगे। कंपनी की मोबाइल वैन इन स्थानों पर खड़ी रहेगी, जहां उपभोक्ता बिजली बिल जमा करा सकते हैं। बिल से संबंधित कोई संशय है, तो इसके समाधान के लिए मौके पर कमर्शियल स्टाफ भी मौजूद रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *