Sat. May 3rd, 2025

पोस्टर में मुस्कान और निबंध में काजल ने मारी बाजी

रुड़की: अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज रुड़की में उरेडा की ओर से ऊर्जा संरक्षण विषय पर ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई। पोस्टर में मुस्कान और निबंध में काजल ने बाजी मारी।

उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज रुड़की के प्रधानाचार्य सुबोध मलिक ने मां सरस्वती के सामने दीप जलाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं को ऊर्जा संरक्षण विषय पर विस्तार से बताया गया। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्राओं को जूट का थैला, एलईडी बल्ब व अन्य स्टेशनरी का सामान दिया गया। इस मौके पर रविकांत सक्सेना, सत्येंद्र कुमार, सुरेश चंद, रेखा रावत, निरुपमा वर्मा, लाल सिंह, गीता कठैत, अमृता रावत, शैलेंद्र कुमार गौड़ आदि मौजूद रहे

वाद विवाद प्रतियोगिता

प्रथम: आस्था सेमवाल, राजकीय कन्या इंटर कालेज रामनगर

द्वितीय: रजा मलिक, राजकीय कन्या इंटर कालेज रामनगर

तृतीय: हिमांशु कश्यप, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज रुड़की

————————

पोस्टर प्रतियोगिता जूनियर वर्ग

प्रथम: मुस्कान, राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोत रुड़की

द्वितीय: जेबा, राजकीय बालिका इंटर कालेज गुलाब शाह पीर रामपुर रुड़की

तृतीय: प्रिस धीमान, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज रुड़की पोस्टर प्रतियोगिता सीनियर वर्ग

प्रथम: शहनूर, राजकीय बालिका इंटर कालेज गुलाब शाह पीर रामपुर रुड़की

द्वितीय: गंगा, राजकीय बालिका इंटर कालेज रामनगर रुड़की

तृतीय: संजीव कुमार, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, डेलना

———-

निबंध प्रतियोगिता जूनियर वर्ग

प्रथम: काजल, राजकीय बालिका इंटर कालेज गुलाब शाह पीर रामपुर रुड़की

द्वितीय: प्रतीक धीमान, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज रुड़की

तृतीय: सानिया, राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक सोत निबंध प्रतियोगिता सीनियर वर्ग

प्रथम: आरती, राजकीय कन्या इंटर कालेज रामनगर रुड़की

द्वितीय: सानिया, राजकीय बालिका इंटर कालेज गुलाब शाहपीर रामपुर रुड़की

तृतीय: वासु, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, डेलना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *