Sat. May 3rd, 2025

मसूरी में बनेगी 400 वाहन क्षमता की बहुमंजिला पार्किंग, हर साल 25 से 30 लाख पर्यटकों का रहता है दबाव; मिलेगी निजात

देहरादून। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) की 102वीं बोर्ड बैठक यूं तो तमाम तरह के भू-उपयोग परिवर्तन व मानचित्र के प्रस्तावों के नाम रही, मगर एक प्रस्ताव दूरगामी परिणाम वाली योजना का भी पास किया गया। बैठक में तय किया गया कि मसूरी में होटल सेवाय रोड पर जीरो प्वाइंट स्थल पर 400 वाहन पार्क करने की क्षमता वाली बहुमंजिला पार्किंग बनाई जाएगी।

मंगलवार को बोर्ड बैठक मंडलायुक्त सुशील कुमार की अध्यक्षता में हुई। बहुमंजिला कार पार्किंग के प्रस्ताव पर आसानी से सहमति बन गई। एमडीडीए उपाध्यक्ष बीके संत ने बताया कि मसूरी में हर साल 25 से 30 लाख पर्यटकों का दबाव रहता है। इस दबाव को झेलने के लिए पार्किंग का अभाव है। वर्तमान में बहुमंजिला पार्किंग के नाम पर सिर्फ कैम्पटी में 200 वाहनों की पार्किंग है। किंक्रेग में लोनिवि की 212 वाहनों की पार्किंग अब भी निर्माणाधीन है। वहीं, टाउन हाल में 100 वाहनों की पार्किंग की योजना प्रस्ताव की स्थिति में है। ऐसे में 400 वाहनों की नई पार्किंग योजना पर तेजी से काम करने की जरूरत है। इसके लिए 1.7 हेक्टेयर क्षेत्रफल प्रस्तावित किया गया है और लाइब्रेरी चौक से इस स्थल की दूरी महज 1.6 किमी है

बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) कृष्ण कुमार मिश्र, एसोसिएट टाउन प्लानर शालू थिंड, अपर नगर आयुक्त जगदीश लाल, उप सचिव आवास अर्पण कुमार राजू, उप सचिव वित्त दीप्ति मिश्रा, सचिव एमडीडीए एमएस बर्निया, संयुक्त सचिव रजा अब्बास, अधीक्षण अभियंता एचसीएस राणा आदि मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *