Sat. May 3rd, 2025

वालीबॉल में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

पूर्व अध्यक्ष चमन सिंह ने कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना जरूरी है। दिन के पहले मैच में माटल त्यूणी ने 25-14, 25-20 के अंतर से मुंधौल को हराया। किरन सी ने फनार को दो सीधे सेटों में 25-8, 25-11 के अंतर से हराया। हनोल ए ने 25-18, 25-16 के अंतर से माटल त्यूणी को मात दी। किराणू ने किरन सी ने 25-12, 25-20 के अंतर से किराणू का पराजित किया। ओपन वालीबॉल प्रतियोगिता के तहत हनोल बी ने तीन सेटों तक चले रोमांचक मुकाबले में 25-21, 25-22, 25-17 के अंतर से शेड़िया को हराया। इस दौरान प्रभारी तहसीलदार जितेंद्र सिंह नेगी, सुरेश जिनाटा, किशन सिंह राणा, कृपाराम शर्मा, धीरज सिंह, हरीश चंद्र, नरेंद्र नौटियाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *