वालीबॉल में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

पूर्व अध्यक्ष चमन सिंह ने कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना जरूरी है। दिन के पहले मैच में माटल त्यूणी ने 25-14, 25-20 के अंतर से मुंधौल को हराया। किरन सी ने फनार को दो सीधे सेटों में 25-8, 25-11 के अंतर से हराया। हनोल ए ने 25-18, 25-16 के अंतर से माटल त्यूणी को मात दी। किराणू ने किरन सी ने 25-12, 25-20 के अंतर से किराणू का पराजित किया। ओपन वालीबॉल प्रतियोगिता के तहत हनोल बी ने तीन सेटों तक चले रोमांचक मुकाबले में 25-21, 25-22, 25-17 के अंतर से शेड़िया को हराया। इस दौरान प्रभारी तहसीलदार जितेंद्र सिंह नेगी, सुरेश जिनाटा, किशन सिंह राणा, कृपाराम शर्मा, धीरज सिंह, हरीश चंद्र, नरेंद्र नौटियाल आदि मौजूद रहे।