सौगात:जिले को मिलेगी 3 पेयजल परियोजनाओं की सौगात
बूंदी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 20 दिसंबर को सुगम पेयजल थीम पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के वर्चुअल कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।इस अवसर पर मुख्यमंत्री प्रदेश की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, जिनमें बूंदी की पेयजल परियोजनाएं भी शामिल हैं। जयपुर में मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 20 दिसंबर को सुबह 11.55 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक वर्चुअल माध्यम से प्रदेश में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।इस अवसर पर मुख्यमंत्री बूंदी जिले को इंद्रगढ़ वृहद पेयजल योजना (चाकन बांध से), चंबल बूंदी वृहद पेयजल योजना (कलस्टर डिस्ट्रीब्यूशन) का लोकार्पण और हिंडौली-नैनवां वृहद पेयजल परियोजना की आधारशिला रखकर जिले को सौगात देंगे।