Sat. Nov 2nd, 2024

स्काउट गाइड ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रैली निकाल दिया स्वच्छता का संदेश

करौली राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय के तत्वाधान में जिला स्काउट गाइड भवन में आयोजित किए जा रहे बीएसटीसी छात्रा – ध्यापक प्रशिक्षण शिविर के शिविर संभागीय ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वच्छता पखवाड़े में स्वच्छता रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। सीओ स्काउट अनिल कुमार गुप्ता ने बताया िक आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया।

जिसको पुरानी नगरपालिका पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा मुख्यालय भरत लाल मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पुरानी नगरपालिका से रैली प्रारंभ होकर फूटाकोट, अनाज मंडी, बड़ा बाजार, वजीरपुर गेट, गौशाला पुरानी कलेक्ट्री सर्किल होती हुई मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंची। रैली के दौरान स्काउट स्वच्छता संबंधी नारे लगाते चल रहे थे। इस दौरान कई कार्यालयों में श्रमदान कर वहां पर उगी हुई खरपतवार को हटाया। इस अवसर पर शिविर संभागीय ने बबूल के पेड़,कांटेदार झाड़ियों को भी फावड़े, गैती, खुरपी व कुल्हाड़ी से साफ कर हटाया।

जिस पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपस्थित अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा जीतराम योगी, रिसोर्स पर्सन मुकेश कुमार शर्मा व हरकेश मीणा,मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप सिंह वर्मा, कनिष्ठ सहायक सूर्य प्रकाश मिश्रा, एमआईएस हेमराज सिंह गुर्जर व वीरेंद्र सिंह जादौन ने स्काउट गाइड की ओर से किए गए स्वच्छता कार्य की प्रशंसा करते हुए उनका हौसला बढ़ाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *