उपनिदेशक से की वार्ता:खाद को लेकर विधायक ने उपनिदेशक से की वार्ता
बारां जिले में आ रही खाद की किल्लत को लेकर पूर्व मंत्री व छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने कृषि विभाग के उपनिदेशक अतीश कुमार शर्मा से वार्ता कर जिले के किसानों को यूरिया समेत अन्य खाद की आपूर्ति कराने को लेकर चर्चा की। इस दौरान सिंघवी ने कृषि मंत्री लालचंद कटारिया से दूरभाष पर बात कर समस्या बताते हुए खाद उपलब्ध कराने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि न तो किसानों को अभी खाद मिल रहा है और न ही बुवाई के समय में किसानों को डीएपी व एसएसपी की आपूर्ति हुई।
प्रदेश की अकर्मण्य सरकार को किसानों की कोई परवाह नही है। छबड़ा विधायक सिंघवी ने कहा कि किसान खाद के लिए दर-दर पर भटक रहे हैं। लेकिन जिला प्रशासन और राज्य सरकार को कोई फर्क नही पड़ रहा है। ऐसे में यदि किसानों को आवश्यकता के समय खाद की आपूर्ति नहीं होती है तो भाजपा कार्यकर्त्ता सड़कों पर उतर आंदोलनात्मक कदम उठाएंगे। इस दौरान भाजपा नेता निरंजन शर्मा भोला व मंडोला सरपंच आशीष नागर मौजूद रहे।