एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न:पलसाना डेयरी के एमडी दौरे पर आए, बोले- जनवरी में शुरू हो जाएगा बबाई डेयरी प्लांट

बबाई में नव निर्मित डेयरी परिसर में डेयरी संचालन से पूर्व दुग्ध उत्पादकों व कार्यकर्ताओं की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। अध्यक्षता पलसाना डेयरी के प्रबंधक व निदेशक केसी मीणा ने की। मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री सलाहकार डाॅ. जितेंद्र सिंह थे। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक हजारीलाल गुर्जर, पूर्व प्रधान बजरंग सिंह चारावास, मदनलाल गुर्जर, महेन्द्र कुमार शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष प्रथम गोकुलचंद सैनी, द्वितीय ग्यारसीलाल गुर्जर, महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गुड्डी देवी, श्रवणदत्त नारनोलिया, सभाचंद जाखड, गणपत राम गढवाल, अरूण सिंह शेखावत रहे।
कार्यक्रम में डाॅ. सिंह ने कहा कि डेयरी का सम्पूर्ण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इस डेयरी के संचालन से क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिलेगा। जनवरी 2022 में इसका शुभारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम के पश्चात अतिथियों ने दुग्ध उत्पादकों व कार्यकर्ताओं के साथ डेयरी संयत्र का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में-श्रीराम यादव, प्रकाश अवाना, सुरेंद्र बांसियाल, अमीचन्द सिंघल, हरिराम गोठडा, चुन्नीलाल चनेजा, राजवीरसिंह सिराधना बबाई, हीरालाल पहलवान, विजयसिंह सरपंच सेफरागुवार, फूलचंद कुमावत बबाई उपस्थित थे।