गोल्ड मेडल जीते:पावर लिफ्टिंग में पिड़ावा ने चार गोल्ड मेडल जीते
बारां गोवा में आयोजित एशियन पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भारत का नेतृत्व कर रहे पिड़ावा के 4 खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीता है। गत 12 व 13 दिसम्बर को रॉ पावर लिफ्टिंग इंडिया के तत्वाधान आयोजित एशिया महाद्वीप की पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में पिड़ावा के पांच खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जिसमें सरखेड़ी सरपंच ईश्वर सिंह, इब्राहिम खान, जीवन खटीक व ईश्वर मेघवाल ने गोल्ड मेडल व सोहेल अगवान ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। प्रतियोगिता में भारत सहित श्रीलंका, नेपाल, भूटान, म्यांमार, बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने भाग लिया।