प्रशासन शहरों के संग अभियान:बासनी चौहाना, चौपासनी और चौखा के विभिन्न खसरों के लिए शिविर में 148 कैंपों का आयोजन

जोधपुर प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जोधपुर विकास आयुक्त कमर चौधरी के नेतृत्व में प्राधिकरण द्वारा बुधवार तक कुल 148 कैंपों का आयोजन कर आवेदकों को राहत प्रदान की जा रही है।
जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा गुरुवार को जोन दक्षिण बासनी चौहाना खसरा संख्या 7 मय बट्टा नम्बर 19/1, 40, 21 व 22, 18, 37/1, 40 के लिए कुड़ी ग्राम पंचायत भवन तथा जोन पश्चिम ग्राम चौपासनी के खसरा संख्या 86, 97, 113, 114, 115, 116, 117, 121, 98, 110, 111, 112, 118, 119, 120 व बट्टे नम्बर, 124 व बट्टे नम्बर, 122, 123, 128, 129, 132, 133 तथा ग्राम चौखा के खसरा संख्या 696 वगैरह व नवीन प्रस्तावित खसरों के लिए विवेकानन्द पार्क, चौपासनी जोधपुर में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
प्राधिकरण क्षेत्रो में विभिन्न माध्यमों द्वारा आमजन को प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत आवेदन कर राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त छूटों का लाभ लिए जाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। प्राधिकरण सचिव हरभान मीणा, उपसचिव व भूमि अवाप्ति अधिकारी राकेश शर्मा, उपायुक्तगण नीरज मिश्र, राजेन्द्र सिंह चांदावत, श्रवण सिंह, अनिल कुमार पूनिया एवं प्राधिकरण के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा अधिकतम आवेदन पत्रों का सकारात्मक सोच के साथ राज्य सरकार की नीतियों, छूटों का लाभ प्रदान करते हुए निस्तारण किया जा रहा है।