बिंता के हिमांशु आईआईटी हैदराबाद में बने असिस्टेंट प्रोफेसर

अल्मोड़ा)। बिंता निवासी डॉ. हिमांशु जोशी आईआईटी हैदराबाद में भौतिक विज्ञान के सहायक प्रोफेसर पद पर नियुक्त हुए हैं। राइंका बिंता से इंटरमीडिएट और कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल से एमएससी कर हिमांशु ने भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएस) बेंगलुरु से पीएचडी की। अमेरिका के एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से पोस्ट डॉक्टरेट करने के बाद वे भारत आ गए।
हिमांशु की पत्नी डॉ. मनीषा ने भी इसी वर्ष आईआईटी दिल्ली में सहायक प्रोफेसर पर पदभार ग्रहण किया है। हिमांशु के छोटे भाई डॉ. दीपक जोशी राजकीय आदर्श महाविद्यालय देवीधुरा चंपावत में सहायक प्रोफेसर पद पर नियुक्त हुए हैं। उनके पिता ललित मोहन और दादा स्व. मथुरा दत्त भी शिक्षा विभाग में नौकरी करते थे। हिमांशु अपनी सफलता का श्रेय माता चंपा और दादी कलावती जोशी को देते हैं। सामाजिक कार्यकर्ता ललित कैड़ा ने भी उन्हें बधाई दी है