मंत्रियों की जनसुनवाई सभा:पहले दिन 300 शिकायतें, सबसे अधिक तबादलों की
जयपुर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी में बुधवार से मंत्रियों की जनसुनवाई की शुरूआत तबादलों की शिकायतों से हुई। पहले दिन शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला और श्रम मंत्री सुखराम विश्नोई ने जनसुनवाई की। सबसे ज्यादा मामले शिक्षा विभाग में तबादलों को लेकर आए। महिला टीचर्स के परिजनों शिकायत लेकर आए कि जिला मुख्यालय में खादी पद होने के बावजूद शिक्षिकाओं का तबादला 100 से 150 किलोमीटर दूर कर दिया गया है। जबकि जहां से उन्हें हटाया गया,उस स्कूल में या आसपास स्कूलों में कई पद खाली पड़े हैं।
शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने ऐसे तबादलों की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा मेरे आने के बाद तबादलों पर रोक है। पहले क्या हुआ मैं नहीं कह सकता। अब नई तबादला नीति बनाकर शिक्षकों को रिलीफ देने का काम करेंगे। बीडी कल्ला ने कहा कि मेरे आने के बाद 30 नवम्बर से तबादलों पर रोक है। अब नई तबादला नीति बनाएंगे। जिनको रिलीफ दे सकते हैं, देने की कोशिश करेंगे।