मतदान:तीसरे चरण में दो पंचायत समितियों में 18 को मतदान
करौली। पंचायतीराज के तीसरे चरण में 18 दिसंबर को जिले की पंचायत समिति टोडाभीम व नादौती के 50 पंचायत समिति सदस्य व 8 जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान होगा। इनके लिए लगभग 2 लाख 64 हजार 356 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। निर्वाचन विभाग के अनुसार तीसरे चरण में टोडाभीम पंचायत समिति के 33 व जिला परिषद के 4 वार्ड (16, 25, 26 व 27) में मतदान होगा। यहां कुल 1 लाख 55 हजार 266 मतदाताओं में से 84 हजार 39 मतदाता पुरुष तथा 71 हजार 277 महिला मतदाता मतदान करेंगी। इसी प्रकार नादौती पंचायत समिति के 17 सदस्य तथा जिला परिषद के 4 (वार्ड नं. 2, 3, 4 व 5) में 1 लाख 9 हजार 90 मतदाताओं में से 58 हजार 862 पुरुष तथा 50 हजार 227 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी।
25 साल बाद रीठौली में मतदान
हिंडौन सिटी(ग्रामीण)। गांव रीठौली को ग्राम पंचायत का दर्जा देने की मांग को लेकर 25 सालों से पंचायतीराज चुनाव का बहिष्कार कर रहे ग्रामीणों ने बुधवार को मतदान में भाग लिया। रहा। यहां पहली बार अलग से मतदान बूथ बनाया गया था।