राहुल की रैली से पहले शहर भर में लगे ये पोस्टर , राहुल के सेना के सम्मान कार्यक्रम पर उठाए बड़े सवाल

देहरादून राजधानी दून के परेड मैदान में आज होने वाली राहुल गांधी की विशाल जनसभा व सैनिक संम्मान आयोजन से पूर्व ही बैनर के जरिये राहुल गांधी को घेरने की कोशिश की गई है।राजधानी व इसके आसपास के इलाकों में बैनर लगाकर राहुल गांधी को सैन्य विरोधी व सेना की गतिविधियों से न इत्तेफाकि रखने वाला बताया गया है।
दरअसल एक सच ये भी है कि हरीश रावत के आज की रैली को ऐतिसाहिक व नरेंद्र मोदी की दून में हुई रैली से अधिक भीड़ लाकर सफल बनाने के बयान से भी कई संगठन व लोग चिंतित है
पोस्टरों में लिखा गया है कि जिस राहुल ने जनरल बिपिन रावत को सड़क का गुंडा कहा था वह आज सेना के सम्मान की बात कर रहे हैं इसके अलावा एक पोस्टर में यह भी लिखा गया की सेना को बलात्कारी कहने वाले करेंगे सेना का सम्मान साफ है राहुल की रैली से पहले इस तरीके के पोस्टर बैनर शहर में लगे हैं