सरदारशहर व सवाई छोटी में शिविर का निरीक्षण:ग्रामीणाें की शिकायत पर कलेक्टर ने शिविर में ही बिजली लाइन शिफ्ट का डिमांड नाेटिस जारी कराया
चूरू कलेक्टर सांवरमल वर्मा ने सरदारशहर में प्रशासन शहरों के संग तथा सवाई छोटी में प्रशासन गांवों के संग अभियान अंतर्गत लगे शिविरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होेंने शिविर की प्रगति के बारे में जानकारी ली। सवाई छोटी में कोरोना वैक्सीन से वंचित लोगों की सूची उपलब्ध नहीं होने पर उन्होंने नाराजगी जताई। कलेक्टर ने डिस्कॉम के अधिकारियों से कहा कि डिमांड राशि जमा करा चुके ग्रामीणों को शिविर के दिन ही घरेलू कनेक्शन जारी किए जाएं।
इस दौरान ग्रामीणाें की अाेर से बिजली लाइन शिफ्ट कराने की मांग पर कलेक्टर ने शिविर में माैके पर ही डिमांड नोटिस जारी कराया। इस अवसर पर शिविर प्रभारी एसडीएम पवन कुमार, बीडीओ दुर्गाराम पारीक, तहसीलदार हनुमानसिंह देवल अादि माैजूद रहे। इससे पूर्व जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास जाट ने शिविर का निरीक्षण किया। श्रीपरशुराम अतिथि भवन में बुधवार को वार्ड संख्या 30, 33, 34 एवं 36 के शिविर का आयोजन हुआ। तीन दिवसीय शिविर के अंतिम दिन ईओ एवं पालिका के अन्य अधिकारियाें काे अनुपस्थित रहने पर अनिता महर्षि, दुर्गेश नाथोलिया अादि ने आक्रोश जताया। वहीं शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से चार गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं दो बच्चों का प्रवेशोत्सव मनाया गया।
इस मौके पर महिला पर्यवेक्षक सीता शर्मा, सुशीला सांगवान, रंजना, कंचन, मंजू, सावित्री, कविता, कनक, बबिता, लता उपस्थित रही। सादुलपुर | प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत हमीरवास में शिविर हुअा। सरपंच गिन्ना देवी की अध्यक्षता में हुए शिविर का शाम को कलेक्टर सांवरमल वर्मा ने निरीक्षण किया। विकास अधिकारी अमरजीतसिंह बाबल ने बताया कि शिविर में होने वाले कार्यों के अलावा आबादी भूमि के 212 पट्टे कलेक्टर सांवरमल वर्मा, जिप सीईओ रामनिवास जाट, एसडीएम पंकज गढ़वाल, ग्राम विकास अधिकारी अहसान मोहम्मद ने वितरित किए।सादुलपुर | प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत वार्ड संख्या 33 का शिविर बुधवार को भक्कड़ उच्च प्राथमिक स्कूल में हुआ। शिविर का कलेक्टर सांवरमल वर्मा ने निरीक्षण किया। इस दाैरान कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान शिविर में होने वाले कामों की सूची नहीं लगी होने पर संबंधित अधिकारियों को सूची लगाने के निर्देश दिए।
पालिका अधिशाषी अधिकारी से कहा कि पट्टों की पत्रावलियों काे व्यक्तिगत देखें और उनका निस्तारण एक सप्ताह में अावश्यक रूप से करें। शिविर ने कलेक्टर गर्भवती महिला रशीदा की गोद भराई की रस्म कराई अाैर बच्चाें काे दलिया खिलाकर अन्नप्राशन कराया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष रजिया गहलोत, नीलम तिवाड़ी, दीपिका शर्मा, ममता दर्जी, सीता देवी, सुनीता देवी, मैना देवी,मोहिनी शर्मा उपस्थित थी।