अर्द्धवार्षिक परीक्षा शुरू:जिले में कक्षा 9 से 12 तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा शुरू, पहले दिन शांतिपूर्ण रहे एग्जाम

दौसा जिला समान परीक्षा के अंतर्गत कक्षा 9 से 12 तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा बुधवार से शुरू हुई। पहले दिन परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से हुई। किसी भी ब्लाॅक व स्कूल से गड़बड़ी जैसी काेई शिकायत नहीं मिली। जिला समान परीक्षा के संयाेजक गाेपाललाल मीणा ने बताया कि बुधवार काे परीक्षा का पहला दिन था, लेकिन प्रश्नपत्र विलंब से पहुंचे या कम पड़ने जैसी शिकायत कहीं से नहीं मिली। स्टाफ भी समय पर पहुंच गया, जिससे दाेनाें पारी में आयाेजित परीक्षा निर्धारित समय पर शुरू हुई। विदित रहे कि कक्षा 9 से 12 में कुल 1 लाख 36 हजार 256 विद्यार्थी हैं। इसमें 82 हजार 701 सरकारी और 53 हजार 555 विद्यार्थी निजी स्कूलाें के हैं। जिला समान परीक्षा के अध्यक्ष एवं डीईओं मा. घनश्याम मीणा के अनुसार पहले दिन परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से हुई।