चित्रकला में जीआईसी केमरा की प्राची ने मारी बाजी
उरेडा और शिक्षा विभाग की पहल पर राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर जिलेभर के छात्र-छात्राओं के मध्य चित्रकला, नुक्कड़ नाटक, भाषण और ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई।
बुधवार को पालिका सभागार में आयोजित प्रतियोगिताओं का पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार ने शुभारंभ किया। उरेडा के परियोजना अधिकारी मदन मोहन डिमरी ने केंद्र और राज्य सरकार की सौर ऊर्जा संबंधित योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर आयोजित नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में उच्चतर प्राथमिक विद्यालय आमपाटा प्रथम, श्री गुरु रामराय पब्लिक स्कूल द्वितीय और जीआईसी नरेंद्रनगर तृतीय रहा। चित्रकला में भिलंगना ब्लॉक के जीआईसी केमरा की प्राची प्रथम, जौनपुर ब्लॉक के जीआईसी भवान की राधा और जीआईसी गरखेत की शालिनी तृतीय रही। ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में 1270 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर सीईओ एसपी सेमवाल, बीईओ ओपी वर्मा, कार्यक्रम समन्वयक आरजी गंगवार, आलोक गौतम, जिला विज्ञान समन्वयक अलख नारायण दुबे मौजूद थे