पंचायतीराज चुनाव:3 पंचायत समितियों के 75 वार्डों में 66.42% वोटिंग
करौली पंचायतीराज चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को करौली, हिंडौन व श्रीमहावीरजी के 75 वार्डों में सदस्य पद एवं जिला परिषद सदस्य पद के चुनाव के लिए सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक मतदान हुआ। कई जगह जो मतदाता 5:30 बजे से पहले मतदान केन्द्र के अंदर पहुंच गए और कतार अधिक होने से उनके देर शाम तक वोट डलवाए गए। मतदान संपन्न होने के बाद पंचायत समिति के 75 वार्डों में 367 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो गया है।
करौली पंचायत समिति के 27 वार्ड व जिला परिषद के वार्ड 9, 10, 16 व 17 के लिए, हिंडौन पंचायत समिति के 31 वार्ड व जिला परिषद के वार्ड 7, 8, 21, 22, 23 व 24 के लिए, नवगठित पंचायत समिति श्रीमहावीरजी के 17 वार्डों तथा जिला परिषद के वार्ड 5, 7, 8 व 21 के लिए मतदान हुआ। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता लगाया गया था। बुधवार को जिले में पंचायत राज चुनावों के दूसरा चरण के दौरान कलेक्टर सिद्धार्थ सिंहाग और पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने जिले के कई मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम
मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। हिंडौन और श्रीमहावीरजी क्षेत्र के 254 मतदान केन्द्रों पर 5 डीएसपी, 12 थाना प्रभारियों के साथ पुलिस के 1500 जवान तैनात रहे। एसडीएम अनूप सिंह व डीएसपी किशोरीलाल ने बताया कि प्रत्येक पोलिंग बूथ पर 18 से 20 हथियारबंद पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। इसके अलावा पुलिस की 20 मोबाइल पार्टी गठित की गई थी। जो दिनभर पोलिंग बूथों पर गश्त करती रही। चुनाव पर्यवेक्षक कल्पना अग्रवाल ने भी मतदान केन्द्रों पर जाकर निरीक्षण किया।
धीरे-धीरे बढ़ा वोट का प्रतिशत, घूंघट में महिलाएं वोट देने पहुंची
सुबह 7:30 बजे शुरु हुए मतदान की गति शुरु में धीमी रही। कई केन्द्रों पर महिलाएं घूंघट की ओट में मतदान करने के लिए पहुंची। क्यारदाखुर्द के मतदान केन्द्रों पर महिलाओं ने घूंघट की ओट में मतदान किया। गुनसार के मतदान केन्द्र पर अंधेरा रहने पर पेट्रोमेक्स का सहारा लेना पड़ा। फुलवाड़ा मतदान केन्द्रों पर महिलाओं की कतार देखने को मिली। करौली पंचायत समिति सुबह 10 बजे तक 12.44 प्रतिशत तो दोपहर 12 बजे तक 28.41 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं हिंडौन सिटी पंचायत समिति में 10 बजे तक 10.19 प्रतिशत, 12 बजे तक 24.32 प्रतिशत वोटिंग हुई। श्रीमहावीरजी पंचायत समिति क्षेत्र में 10 बजे तक 11.29 प्रतिशत व 12 बजे तक 25.14 प्रतिशत वोटिंग हुई। इसी प्रकार करौली पंचायत समिति के बंशी के बाग स्थित मतदान केन्द्र पर सुबह अच्छी खासी भीड़ रही वहीं कई मतदान केन्द्रों पर दोपहर बाद सूने नजर आए।