Sat. May 3rd, 2025

पहाड़ से मैदान तक बैंकों के निजीकरण का विरोध, अल्मोड़ा से ऊधमसिंह नगर तक गरजे बैंककर्मी

अल्मोड़ा/रुद्रपुर : निजीकरण के खिलाफ राष्ट्रीयकृत बैंकों के बैंककर्मी हड़ताल पर चले गए हैं। बैंकों में कामकाज पूरी तरह ठप रहा। उधर, उत्तराखंड ग्रामीण बैंकों ने दो दिवसीय हड़ताल को नैतिक समर्थन देने का फैसला लिया है। वहीं, रुद्रपुर में हड़ताल के पहले दिन  यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले प्रदर्शन करते बैंक कर्मचारियों ने पंजाब नेशनल बैंक मुख्य शाखा के गेट पर प्रदर्शन किया

बैंककर्मियों ने कहा है कि शीतकालीन सत्र में बैंकिंग अधिनियमों में परिवर्तन कर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का निजीकरण करने की सरकार की मंशा का हम सख्त विरोध करते हैं। सरकार की ओर से कोई सकारात्मक फैसला न लेने की वजह से दो दिवसीय हड़ताल करने का फैसला लिया गया है।  बैंककर्मियों ने कहा कि बैंकों का निजीकरण होने से बैंककर्मियों के साथ ही लोगों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। बैंकों का निजीकरण कर सरकार कॉर्पोरेट पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाना चाहती है

विरोध में 16-17 दिसंबर को बैंककर्मी हड़ताल पर हैं। कहा कि सरकारी बैंक आम नागरिकों को सस्ती बैंकिंग सेवा उपलब्ध कराते हैं। लेकिन इन बैंकों का निजीकरण होने से जहां एक ओर लोगों को महंगी बैंकिंग सेवाएं मिलेंगी। उसके साथ ही इसका रोजगार पर भी बुरा असर पड़ेगा।

jagran

सरकार नहीं मानी तो तेज किया जाएगा आंदोलन

रुदपुर : एसबीआई के जोनल सचिव विकास कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार बैंकों का निजीकरण करने पर तुली है। यूनाइटेड फॉर्म ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले की जा रही दो दिवसीय हड़ताल का गुरुवार को पहला दिन है। सचिव ने कहा कि बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट में संशोधन के चलते कर्मचारियों का हित प्रभावित हो रहा है। जिसका फोरम कड़ा विरोध कर रहा है। चेतावनी दी कि यदि निजीकरण बंद करने की प्रक्रिया पर रोक न लगाई गई तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

फोरम के जिलाध्यक्ष आरके छाबड़ा ने कहा कि बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट में संशोधन के बाद केंद्र सरकार मनमर्जी अपनी चलाने के लिए स्वतंत्र हो जाएगी।यह हम आगे होने नहीं देंगे। अध्यक्ष ने कहा कि संशोधन का दूसरा पक्ष यह है कि इसके लागू हो जाने के बाद सम्भव है कि सरकार बिना कर्मचारियों और आम जनता के हितों को कुचलने के लिए स्वतंत्र हो जाएगी।जिसका नुकसान आम जनता को भुगतान होगा। फोरम के बैनर तले विभिन्न बैंकों के कर्मचारियों ने मुख्य गेट पर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। समीर राय, अजमेर सिंह,मोहनचंद जोशी,एससी शर्मा,राहुल यादव,मयंक पंचपाल,राकेश कुमार,एके रक्षित, मोहन शर्मा,राजू,सुनील कुमार,गंगा शरण आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *