एमबीपीजी कालेज, हल्द्वानी की टीम ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता

चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय में हुई कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालयी वॉलीबाल (महिला) प्रतियोगिता के फाइनल मैच में एमबीपीजी कॉलेज, हल्द्वानी की टीम विजेता रही।
मंगलवार को वॉलीबाल प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि डॉ. कीर्ति पंत ने किया। फाइनल मैच रुद्रपुर महाविद्यालय और एमबीपीजी हल्द्वानी के बीच खेला गया। इसमें हल्द्वानी की टीम विजेता रही। टीम में योगिता, हिमांशी मर्तोलिया, ममता दानू, चांदनी दानू, लता बिष्ट, नेहा रावत, कुसुम थापा, दिया, सिमरन तिवारी, कृतिका, हीना, कृतिका भट्ट और रुद्रपुर महाविद्यालय की टीम में अंकिता, पूजा तड़ियाल, तृप्ति सक्सेना, गुंजन, प्रीति यादव, रीना रस्तोगी, सुभद्रा दास, पायल दानू, शिवांगी राना, काजल पासी, मनीषा मंडल शामिल रहीं।