निजीकरण के विरोध में बैंककर्मियों ने शुरू किया दो दिवसीय हड़ताल

ऋषिकेश। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के कर्मचारियों ने बैंकों के निजीकरण, निजीकरण के लिए किए जाने वाले बैंकिंग कानून में संशोधन एवं प्रतिकूल दिशा में ले जाने वाले बैंकिंग में सुधार का विरोध किया है। सभी बैंक कर्मचारी अपने बैंकों में ताला लगाकर दो दिवसीय हड़ताल पर चले गए हैं। इससे बैंक में आवश्यक कार्य के लिए आए लोगों को बैरंग लौटना पड़ा। हड़ताल से बैंकों में करीब 200 करोड़ का लेन देन प्रभावित हुआ है।
बृहस्पतिवार को पीएनबी, एसबीआई, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा आदि बैंकों से आए हुए बैंक कर्मचारी रेलवे रोड स्थित एसबीआई बैंक के समीप एकत्रित हुए। इस दौरान विभिन्न मांगों को लेकर बैंक कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया। बैंक कर्मचारियों ने कहा कि मांगों के समाधान को लेकर वे 17 दिसंबर को भी हड़ताल पर रहेंगे। यूनियन के जिला सचिव और बैंक ऑफ बड़ौदा के कैशियर मयंक शर्मा ने कहा कि बैंकों के पहले दिन की हड़ताल पर करीब 200 करोड़ रुपये का लेनदेन प्रभावित होने का अनुमान है। इस मौके दिगंबर सिंह रावत, सुरेश भट्ट, दिनेश जुगरान और पीएस लखेड़ा आदि शामिल थे