Tue. Apr 29th, 2025

मतदान:तीन पंचायत समितियों के 75 वार्डों में पुरुषों के मुकाबले 14.18 % महिलाओं ने किया ज्यादा मतदान

करौली जिले में दूसरे चरण के तहत बुधवार को करौली, हिंडौन व श्रीमहावीरजी पंचायत समिति के पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्य पद के लिए हुए चुनावों में मतदान के प्रति महिलाओं का ज्यादा रुझान रहा है। इन तीनों पंचायत समितियों में 75 वार्डों के लिए हुए चुनावों में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं का मतदान प्रतिशत 14.18 प्रतिशत अधिक रहा है। खास बात यह है कि सभी पंचायत समितियों में महिलाओं का पुरुषों के मुकाबले प्रतिशत अधिक रहा है।

करौली पंचायत समिति के 27 वार्डों में पुरुषों का वोटिंग प्रतिशत 62.92 व महिलाओं का 68.25,हिंडौन पंचायत समिति के 21 वार्डों में पुरुषों का वोटिंग प्रतिशत 65.74 व महिलाओं का 69.27, श्रीमहावीरजी पंचायत समिति के 17 वार्डों में पुरुषों का वोटिंग प्रतिशत 63.36 व महिलाओं का 68.68 प्रतिशत वोटिंग रहा है। ऐसे में कहा जा सकता है कि अब महिलाओं में मतदान के प्रति जागरुकता आने लगी हैं और मतदान का महत्व समझते हुए वे मतदान को तवज्जो दे रही हैं। हिंडौन सिटी पंचायत समिति में 78 हजार 95 पंजीकृत प़ुरुष मतदाताओं में से 51 हजार 343 ने वोट डाले। जबकि 67 हजार 990 महिला मतदाताओं में से 47 हजार 98 ने वोट डाले। इसी तरह श्रीमहावीरजी पंचायत समिति में पंजीकृत 43 हजार 461 पुरुष मतदाताओं में से 27 हजार 535 ने वोट डाले। जबकि 37 हजार 12 पंजीकृत महिला मतदाताओं में से 25 हजार 419 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया।

तीनों पंचायत समितियों में 66.35 प्रतिशत हुआ मतदान

बुधवार को दूसरे चरण के तहत हुए मतदान में तीनों पंचायत समितियों में 66.35 प्रतिशत मतदान हुआ है। इनमें करौली पंचायत समिति में 65.38 प्रतिशत, हिंडौन पंचायत समिति में 67.39 प्रतिशत व श्रीमहावीरजी पंचायत समिति में 65.80 प्रतिशत मतदान हुआ। करौली के वार्ड 8 में सर्वाधिक 87.59 वोटिंग, सबसे कम हिंडौन के वार्ड 7 में 46.31 प्रतिशत वोटिंग..इस वार्ड से प्रधान दावेदार कांग्रेस प्रत्याशी ने लड़ा चुनाव तीनों पंचायत समिति के 75 वार्डों में हुए वोटिंग में सर्वाधिक प्रतिशत करौली पंचायत समिति के वार्ड 8 से 87.59 रहा। जबकि सबसे कम वोटिंग प्रतिशत हिंडौन पंचायत समिति के वार्ड 7 से 46.31 रहा है। इस वार्ड से हिंडौन प्रधान के प्रबल दावेदार कांग्रेस प्रत्याशी विनोद कुमार ने चुनाव लड़ा है। यहीं पर सबसे कम वोटिंग रही है। जबकि करौली में सबसे कम मतदान प्रतिशत 54.79 वार्ड 5 में रहा। इसी तरह हिंडौन पंचायत समिति के वार्ड 2 में सर्वाधिक 79.26 प्रतिशत वोटिग हुई। श्रीमहावीरजी पंचायत समिति के वार्ड 5 में सर्वाधिक 74.12 प्रतिशत एवं सबसे कम 56.53 प्रतिशत मतदान हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *